दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कल शाम शारजाह में मजदूरों को इफ़्तार किट बांटी। यह आयोजन भारतीय व्यापार और व्यवसाय परिषद, दुबई तथा अल अंसारी एक्सचेजं के साथ साझीदारी में हुआ। कार्यक्रम को रमजान के महीने में भारतीय वाणिज्य दूतावास की गति-विधियों के रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वाणिज्य दूत बिजेन्दर सिंह ने भी भाग लिया और दूतावास की ओर से मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर 1300 भोजन किट और इतनी ही संख्या में फलों की टोकरियां बांटी गईं। दुबई में भारतीय महावाणिज्यिक दूतावास रमजान के पवित्र महीने में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये अनेक परोपकारी गतिविधियों में शामिल रहता है।