आगरा। वक्फ मस्जिद नैचे बन्दान सैनिक प्रेस का फाटक कसेरट बाजार में में ग्राउण्ड फ्लोर की मस्जिद जो सन 1948 से गोदाम की तरह इस्तेमाल की जा रही थी जिसको पूर्व में मस्जिद के औहदेदारानों और गोदाम के कब्जादार व्दारा सांठ गांठ कर मस्जिद को शहीद कर उसकी जगह पर दुकानें बनाने का प्रयास किया जा रहा था यहाँ तक की मस्जिद की छत को भी गिरा दिया गया था। मस्जिद की मेहराब भी गिराई जा रही थी और मिम्बर को भी शहीद किया जा रहा था। उक्त परस्थिति का सही समय पर हाजी अल्ताफ़ हुसैन ने संज्ञान में लिया और मस्जिद को मस्जिद बने रहने के लिए अपना तन – मन – धन सब खर्च कर अपने सार्थक प्रयासों से न्यायिक कार्यवाही से मस्जिद के हक में कब्जा व दखल प्राप्त किया।
करीब 74 साल से गोदाम बनी मस्जिद को शहीद होने से बचाया और मस्जिद को आजाद भी कराया और आज से हाजी अल्ताफ़ हुसैन की इमामत में नमाज़ भी शुरू कर दी गई है।
आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार दसवें रोज़े को पहली नमाज़ -ए- ज़ोहर मस्जिद के मुतवल्ली हाजीअल्ताफ़हुसैन की इमामत में अदा की गई मस्जिद में अदा की गई पहली नमाज़–ए–ज़ोहर।