उत्तर प्रदेश

एन आर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा पुरस्कार समारोह बड़े ही धूमधाम से हुआ आयोजित

संवाद – नूरुल इस्लाम


कासगंज। जनपद के प्रख्यात एन आर पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार राजपूत, विद्यालय के डायरेक्टर राधे भैया, प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह, राजवीर सिंह राजू भैया सासंद एटा, के पी सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष बीजेपी कासगंज, देवेंद्र राजपूत सदर विधायक, हरिओम वर्मा विधायक अमापुर, डॉ किशन वीर सिंह पूर्व सदस्य यूपीपीएससी प्रयागराज, डॉ सनिल कुमार पूर्व चेयरमैन यूपी सेकेंडरी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए नाटक ‘वूमेन एंपावरमेंट’, रेट्रो एक्ट, मोबाइल एडिक्शन एक्ट, पेड़ बचाओ अभियान एक्ट आदि प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया जागरूकता अभियान पर भी नाटक प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों तथा विद्यालय में पधारे अतिथिगणों का भी मन मोह लिया।


इस अवसर पर विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमलता वर्मा ने कहा के बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों की याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।


सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी अंशु पाल, अब्दुल, कृष्णा, अदिति, सूर्यांश, सोनाली, एंजेल, ख्याति, आदर्श, ऋषिका, आकांक्षा, सूर्यांशी, वरुण, पियूष, निष्ठा, निशु, अर्पित, उत्कर्ष, गुंजन आदि रहे इसी क्रम में द्वितीय स्थान पर हर्ष, प्रियांशी, दिव्यांशी, कृतिका, मोहित, नंदिता, मुस्कान, रितेश, सक्षम कुदेशिया, प्रियांश, प्रिया, आराध्या, प्रिंस, शोभित, संस्कार, अनुष्का शर्मा आदि रहे तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी गणेश, राजपूत, यस, लड्डू गोपाल, उत्सव कुमार, हर्षित कुमार, देवांश, दक्षा, अक्षत कुदेशिया, निधि आदि रहे
इसके पश्चात विद्यालय में वर्षभर रहे बेस्ट अनुशासित विद्यार्थी, बेस्ट म्यूजिशियंस, बेस्ट हिंदी इंग्लिश संस्कृत वक्ता, मैथमेटिशियन अवार्ड, जेसी बसु अवार्ड, बेस्ट डांसर, बेस्ट वॉलिंटियर, बेस्ट हैंडराईटिंग, बेस्ट पेंटर अवार्ड, मोस्ट अवेयर पेरेंट्स, मॉनिटर आदि कैटेगरी के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कुलदीप शर्मा, पी सिंह, भूपेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, अमित उपाध्याय, जवाहर सिंह, सुमन वर्मा, शिवम माहेश्वरी, भावना, रजनी, राजीव तिवारी, खुशबू तिवारी, बबीता राजपूत, पूनम सिंह, पवन माहेश्वरी, अनीता, रोहित पचौरी, अंकुर गौर, मोह प्रकाश, अनामिका वशिष्ठ, जवाहर सिंह, प्रियांशी अग्रवाल, कायनात, कार्तिके, सुमन यादव, रिचा आदि उपस्थित रहे ।