उत्तर प्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भगवान महावीर जन्मकल्याणक रथयात्रा महोत्सव में भाग लेने आगरा पहुंचे

आगरा। भगवान महावीर जन्मकल्याणक रथयात्रा महोत्सव में भाग लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आगरा पहुंचे।


जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज शिवहरे एंव चंद्रमोहन जैन (मोनू) ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत छीपीटोला आगरा से निकलने वाली रथयात्रा में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भाग लेने आए जिनका आगरा कैंट पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू , शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू, चंद्र मोहन जैन अनुज शिवहरे, प्रदीप जैन सीए ने आगरा कैंट पर स्वागत किया।


पूर्व मंत्री चंद्र मोहन के निवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट की और नगर निकाय चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर रणनीति तैयार करने को जिला और शहर अध्यक्ष को कहा। इसके बाद भगवान महावीर के मुख्य रथ की आरती कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। जैन समाज द्वारा पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य जी का इलायची की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। पूर्व मंत्री ने रेल यात्रा से झांसी प्रस्थान किया।


ग़ौरतलब हो कि भगवान महावीर स्वामी की जनकल्याणक के अवसर पर निकलने वाली रथयात्रा आगरा के अंदर बहुत भव्य रूप में निकलती है इस बार रथयात्रा छीपीटोला जैन समाज के द्वारा जैन भवन से प्रारम्भ होगी और छीपीटोला , साईं का तकिया, रावली, नाइ की मंडी,सदर भट्टी,मोतीकटरा, हॉस्पिटल रोड, फुव्बारा, किनारी बाजार,दरेशी, कचहरी घाट,बेलनगंज, घटिया, होती हुई एम डी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत पर 4 बजे पहुचेगी।
जिसमें मुख्य रुप से प्रदीप जैन, निखिल जैन, विराग जैन, संजीव नागर, रेखा रानी, कुलदीप भारद्वाज ,राजेश त्यागी, आदि जैन, डॉ कुमार गौरव ,अश्वनी जैन, अनिल बिधौलिया हबीब कुरैशी बच्चू सिंह, इंजीनियर बसंत लाल, चंद्र मोहन जैन, अनुज शिवहरे, अनुभव जैन आदि लोग उपस्थित रहे