अन्य

जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान

  • एमजी रोड पर आगरा कॉलेज ग्राउंड से निकाली गई जागरुकता रैली
  • केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रैली दिखाई हरी झंडी

आगरा।जनपद में शनिवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। एमजी रोड पर आगरा कॉलेज ग्राउंड से सुभाष पार्क तक जागरुकता रैली निकाली गई। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में एक अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा।

वेक्टर बॉर्न डिजीज रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल के रूप में कार्य कर रहा है जबकि अन्य विभागों को सहयोग करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ लारवारोधी गतिविधियां और फागिंग भी कराई जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जिले में मलेरिया निगरानी में सुधार और वार्षिक रक्त परीक्षण दर 10 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. संजीव वर्मन, डॉ. पीके शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. एसके राहुल, डिप्टी सीएमओ डॉ. पियूष जैन, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल भारती, जेडएसओ रामू सागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अमित कुमार यादव, यूनिसेफ के प्रतिनिधि राहुल कुलश्रेष्ठ , पाथ के प्रतिनिधि डॉ. सिद्धार्थ, राना बी. डिविजनल कोऑर्डिनेटर (सीफार) सहित 11 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान डीआईओएस मनोज कुमार ने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। रैली में एंबेड संस्था के डीसी मुहम्मद इरशाद, बीसीसीएफ वर्कर एवं एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।