उत्तर प्रदेश

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में बैंकिंग सुविधाओं के सम्बन्ध में कार्यकम का आयोजन किया गया

आगरा। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग तथा वाणिज्य विभाग द्वारा आई.क्यू.ए.सी. के तत्वाधान में तथा एस बी आई मैन ब्रांच छीपीटोला आगरा के सौजन्य से बैंकिंग सुविधाओं के संबंध में महाविद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. पूनम सिंह द्वारा की गयी तथा प्राचार्या द्वारा ज्ञानवर्धक वक्तव्य भी दिया गया।


एस.बी.आई. टीम में मि. सुमित गोस्वामी द्वारा हेल्थ इंशोरेंस एवं हाउस लोन के बारे में जानकारी दी गयी। अमन सक्सैना जी द्वारा एस बी आई लाइफ एवं म्युचुअल फण्ड के आदि के बारे में जानकारी दी गयी
मि. गोपाल बंसल द्वारा एकाउंट ओपनिंग के बारे में जानकारी दी गयी।
मि. पुनीत जी द्वारा योनो एसबीआई के बारे में जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि 80 छात्राओं द्वारा अपना अकाउंट ज़ीरो बैलेंस पर महाविद्यालय में ही ओपन कराया गया।
आई.क्यू.ए.सी कोर्डिनेटर डॉ. अमिता निगम द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. राधारानी गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. कामना धपन द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में मीडिया समन्यवय प्रो. नसरीन बेगम, अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. पूनम शर्मा, गरिमा एवं वाणिज्य विभाग की शिखा जैन, शिखा खण्डेलवाल, हिना अग्रवाल, श्वेता चाहर उपस्थित रहीं। साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न विभागों की समस्त शिक्षिकायें भी उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपनी जिज्ञासायें रखीं जिसका समाधान एसबीआई टीम ने सफलतापूर्वक किया। एसबीआई टीम ने बहुत ज्ञानवर्धक जानकारियां भी उपलब्ध कराई। फोटोग्राफी डॉ. अपर्णा शुक्ला द्वारा की गयी।