अन्य

एम एस ए हिन्द स्कूल में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता शिविर किया आयोजन

आगरा। एम एस ए हिन्द स्कूल शीला कुंज बोदला में 5 अप्रैल बुद्धवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। जिसमे मच्छरों के आतंक से लोग बीमार हो सकते हैं।इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फराह खान ने बताया कि स्कूल में 5 अप्रैल संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया । इस दौरान एएनएम द्वारा स्कूल के बच्चों को जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा।


स्कूल पी.आर. ओ. अल्तमाश खान ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक सुल्ताना बेगम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। शाइस्ता खान,बुरहान खान,अक्सा खान,जरीन,मतीन, खुशरु,निदा,तमन्ना, कौशर नाज़, नाजिया ने प्रतिभाग किया।