संवाद – नूरुल इस्लाम
कासगंज। शहर के शहनाई गार्डन में कांग्रेस पार्टी की ब्रज क्षेत्र की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ब्रज क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दिक्षित ने की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद की पत्नी व पूर्व विधायक श्रीमती लुईस खुर्शीद मौजूद रहीं। बैठक में प्रमुख तौर पर 19 तारीख़ को जनपद कासगंज में होने वाले जय भारत सत्याग्रह को लेकर राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने प्रदेश पदाधिकारियों जिला शहर अध्यक्ष व विधायक प्रत्यशियों के साथ रणनीति तैयार की और आज से ही युद्ध स्तर पर उन्हें इसमें जुट जाने के दिशानिर्देश दिए उन्होंने कहा वक्त आ गया है अब आर पार की लड़ाई का।
ब्रज क्षेत्र प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि राहुल जी की संसद सदस्यता को खत्म करके लोकतंत्र को ही खत्म कर दिया है उन्होंने कहा आगामी निकाय चुनाव को कांग्रेस पूरी दमदारी से लड़ेगी जनपद के कांग्रेसी इसके लिए अपनी कमर कस ले और इसके लिए उन्होंने समस्त जिला अध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द कोर कमेटी गठित करे और चुनाव लड़ने हेतु आवेदित प्रत्याशियों के आवेदन लेना शुरू करे, ताकि समय से प्रत्याशियों का चयन किया जा सके, पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने कहा कि महिलाएं भी निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी ज़िम्मेदारी से निभाये और घर से बाहर निकल कर समाज का नेतृत्व करने की अपने अंदर ललक पैदा करे।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश महा सचिव प्रकाशप्रधान, श्यामसुंदर उपाध्याय(बिट्टू भइया) प्रदेश के सचिव गण जनपद प्रभारी व प्रदेश सचिव अखिलेश शर्मा जिला अध्यक्ष अदनान मियां शहर अध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप विधायक प्रत्याशी 2022 अमांपुर व महिला जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा विधायक प्रत्याशी पटियाली इंजी. इमरान अली व अन्य विभिन्न जनपदो से आये जिला शहर अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी गण व विधायक प्रत्याशी गण मौजूद रहे।