उत्तर प्रदेश

स्वामी रामदेव के योग शिविर की तैयारियां जोरों पर, जिला प्रशासन ने आयोजकों के साथ की बैठक कार्यक्रम स्थल बारह पत्थर का किया निरीक्षण

संवाद – नूरुल इस्लाम

कासगंज। शहर के बारह पत्थर मैदान में 8 से 10 अप्रैल तक लगने वाले योग महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं योग गुरु स्वामी रामदेव के योग चिकित्सा योग ध्यान शिविर को लेकर कासगंज जिला प्रशासन भी पूरी तरह संजीदा है । कासगंज जिला प्रशासन की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजक मंडल के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था पर चर्चा हुई जिलाधिकारी ने शिविर को लेकर गंभीरता दिखाते हुए आरटीओ, रोडवेज, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिशा निर्देश दिए । समीक्षा बैठक के दौरान कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने योग गुरु स्वामी रामदेव के आगमन से लेकर उनके 3 दिन तक के प्रवास एवं शिविर स्थल तक उनके आने जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजक मंडल और अपने अधीनस्थों के साथ चर्चा की । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बारह पत्थर मैदान का मुआयना भी किया । कासगंज एसपी ने वाहनों की पार्किंग को लेकर आयोजक मंडल और सीओ यातायात एवं सीओ सदर को बेहतर प्लानिंग के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए ।जिला अधिकारी कार्यालय के रुद्राक्ष सभागार में आयोजक मंडल के सदस्य एवं मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश मित्तल, जेसी चतुर्वेदी पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी नरेश नंदन , पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी सुनील शास्त्री पतंजलि योगपीठ से पधारे आयुर्वेदाचार्य डॉ संजय और कार्यक्रम के स्काउट गाइड प्रभारी डॉक्टर शिवनंदन एवं मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता भी मौजूद रहे ।

स्वामी रामदेव के योग शिविर से पहले अलग-अलग स्थानों पर लगाया जा रहा योग शिविर

स्वामी रामदेव के आगमन से पूर्व कासगंज में पतंजलि पीठ से पधारे योग प्रचारक लगातार योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शहर के 12 अलग-अलग स्थानों पर सुबह से ही योग कक्षा शुरू कर देते हैं यह योग प्रचारक कासगंज शहर के पंखा वाला बाग, अवंती बाई पार्क, दुर्गा कालोनी, अग्रवाल सदन 12 स्थानों पर आयोजित किया जा रहे हैं यहां पर बड़ी तादाद में स्थानीय लोग पहुंचकर योग शिविर का लाभ ले रहे हैं ।

8 से 10 अप्रैल तक होने वाले योग शिविर को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 8 – 8 टीमें कर रहीं हैं प्रचार

तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान पतंजलि योगपीठ के प्रचार को द्वारा लगातार चलाया जा रहा है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आठ आठ टीमें लगातार स्वामी रामदेव के योग शिविर का प्रचार प्रसार कर रही हैं।

योग शिविर में संध्या काल में होंगे सांस्कृतिक आयोजन

8 से 10 अप्रैल तक चलने वाले योग शिविर में संध्या काल में विद्यार्थियों के लिए निर्माण के लिए विद्यार्थी के लिए पतंजलि योगपीठ द्वारा शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक विद्यार्थी संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जाएगा

योग शिविर में 9 अप्रैल को सनातन संगीत कार्यक्रम में प्रसिद्ध गाय का मैथिली ठाकुर देंगे अपनी प्रस्तुति

पतंजलि योगपीठ मंडल द्वारा योग शिविर के द्वितीय दिवस 9 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सनातन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर अपनी टीम के साथ भजन गायन करेंगी