विमला ताई समाज रत्न से सम्मानित
आगरा। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक राष्ट्र की सेवा करने वाले सोशितों के मसीहा पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 116वीं जन्म जयंती पर जाटव समाज उत्थान समिति द्वारा बाबू जगजीवन राम पार्क में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बाबू जी ने आधुनिक संविधान में दिए मानवीय अधिकारों को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बाबूजी राष्ट्रीय राजनीति के ध्रुव तारा थे बाबूजी संचार, कृषि, खाद्य, रेल, रक्षा तथा उप प्रधानमंत्री भी रहे।
उन्होंने सभी मंत्रालय में अपनी छाप छोड़ी थी बाबू जी की जीवनी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई बनी रहेगी समाज कल्याण मंत्री ने बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय की समुचित व्यबस्थायों के लिए पांच लाख रुपयों का सामान दिलाए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर महाराष्ट्र नादेड़ से आई समाज सेविका विमल ताई को” बाबू जगजीवन राम स्मृति समाज रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामजीलाल सुमन, छावनी विधायक डा. जी. एस. धर्मेश पूर्व मंत्री जी. वी. पुष्कर, रामबाबू हरित, कालीचरण सुमन, पंकज महेंद्रू, करतार सिंह भारतीय, अंगद धारिया, अनिल सोनी, श्याम भोजवानी, चौ. राम गोपाल, आजाद सिंह, उपेन्द्र सिंह, रेखा रानी, पल्लवी महाजन, मनोरमा गुप्ता, शारदा बौद्ध, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबू जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा 46 वर्षों से समाज में रचनात्मक कार्य करने के लिए समर्पित जाटव समाज उत्थान समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर समता एक्सप्रैस ट्रेन का नाम बाबू जगजीवन राम समता एक्सप्रैस, आगरा के माल रोड़ का नाम बाबू जगजीवन राम मार्ग किए जाने की मांग की गई।
समारोह का उदघाटन समिति के संरक्षक देवकीनंदन सोन ने अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमदास त्रिवेदी द्वारा की गई, समारोह में सर्वश्री बंगालीबाबू सोनी, बच्चूसिंह कैथ, रूपसिंह सोनी, विनोद आनंद, चेतन मंगल, दाताराम नोनेरिया, परमजीत सिंह, निरंजन सिंह, विजय बहादुर, सुखनंदन सोन, चौ. मानसिंह, सिंधी जनमेजा, प्रदीप पिपल, रतनसिंह गौतम, महेश कर्दम, चौ. खेमचंद, अशोक पिपल, रतनलाल, सोमदत्त, प्रमोद पिपल, अजय कर्दम, एस. के. डेनियल, राजेन्द्र भारतीय, रविंद्रनाथ।
महेंद्रसिंह सहित सैंकड़ों बुद्धजीवियों ने भाग लेकर बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा सिध्दार्थ उ. मा. विद्यालय चक्किपाट के सैंकड़ों छात्रों द्वारा पदयात्रा कर बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर प्रथम श्रेणी में पास हुए छात्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।