राजस्थान

डॉ. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान के बाद होगी आतिशवाजी

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

नगर निगम की ओर से किया जाएगा रोजा इफ्तार का आयोजन,

महापौर ने आयोजनों को लेकर ली पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक

अजमेर। नगर निगम अजमेर द्वारा डॉ. अंबेडकर जयंती एवं रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। डॉ. अम्बेडकर जयंती ( 14 अप्रेल ) की पूर्व संघ्या पर अम्बेडकर सर्किल पर दीपदान किया जाएगा। इसके पश्चात भव्य अतिशवाजी होगी। वहीं 12 अप्रेल को नगर निगम की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार को महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा की अघ्यक्षता में पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। महापौर कक्ष में आयोजित बैठक में आयोजनों को लेकर विस्तार से चर्चा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। महापौर ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर दीपदान किया जाएगा और इसके बाद भव्य आतिशवाजी होगी। 14 अप्रेल को डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। वाहन रैली सुबह आठ बजे धोलाभाटा स्थित कम्यूनिटी हॉल से आरंभ होकर प्रकाश रोड, नगरा, अलवरगेट, मार्टिंडल ब्रिज केसरगंज लाल कोठी होते हुए पड़ाव, क्लॉक टावर, मदारगेट, गांधी भवन, कचहरी रोड होते हुए अम्बेडकर सर्किल पर संपन्न होगी। निगम की ओर से पुरानी आरपीएससी के सामने वाहन रैली का स्वागत किया जाएगा।

बैठक में उपमहापौर श्री नीरज जैन, नेता प्रतिपक्ष सुश्री द्रोपदी कोली, पार्षद श्याम प्रजापति, नरेश सत्यावना, रणजीत सिंह, हेमन्त शर्मा, श्रवण कुमार, हेमन्त सांखला, लक्ष्मी बुंदेल, राजू साहू, सुभाष जाटव और मोहम्मद शाकिर एवं उपायुक्त श्रीमती सीता वर्मा, राजस्व अधिकारी श्री पवन मीना, अधिशाषी अभियंता श्री रविन्द्र कुमार सैनी, श्री ललित मोहन, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री रूपाराम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

बाबा साहेब के जीवन से प्रेरित झांकी होंगी आकर्षण का केंद्र

महापौर ने बताया कि वाहन रैली में बाबा साहेब के जीवन से प्रेरित झांकियां शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। सामाजिक संस्थान अथवा अन्य संस्थाएं झांकियां लगाने की इच्छुक हैं तो वह आयोजक संयोजक एवं पार्षद श्री नरेश सत्यावना ( मोबाइल नंबर 7023305967 ) एवं आयोजन के सहप्रभारी एवं राजस्व अधिकारी श्री पवन मीना से संपर्क कर सकते हैं। निगम की ओर से सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अंम्बेडकर जयंती आयोजन की इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

इस आयोजन के लिए पार्षद श्री नरेश सत्यावना को संयोजक बनाया गया है। कमेटी में पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सुश्री द्रोपदी कोली, श्री श्याम प्रजापति, श्री हेमंत सांखला, श्री रजनीश चौहान, श्री अतीश माथुर, श्रीमती कुसुमलता सोगरा, श्री मोहम्मद शाकीर, श्री देवेंद्र शेखावत, श्री हेमन्त सुनारीवाल, श्रीमती पिंकी, श्री रणजीत सिंह, श्री विक्रम तम्बोली, श्री नरेश सारवान और श्रीमती शीलम बैरवा एवं अधिकारी वर्ग में उपायुक्त एवं प्रभारी श्रीमती सीता वर्मा, राजस्व अधिकारी एवं सह. प्रभारी श्री पवन मीना, सहायक लेखाधिकारी श्री मुकेश सिंह, कार्यालय सहायक श्री पीटर पॉल और कनिष्ठ लिपिक श्री अय्याज अहमद को कमेटी में शामिल किया गया है।

रोजा इफ्तार का आयोजन 12 अप्रेल को

महापौर श्रीमती हाड़ा ने बताया कि निगम की ओर से 12 अप्रेल को इंडोर स्टेडियम में सायं 6 बजे रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। आयोजन लेकर पार्षदों एवं अधिकारियों से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन हेतु पार्षद, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में पार्षद श्री मोहम्मद शाकीर को संयोजक एवं श्री जावेद खान को सहसंयोजक बनाया गया है। कमेटी में पार्षद   अजहर खान, श्रीमती शाहजहां बीबी,   राजू साहू,   कुन्दन वैष्णव,   मोहम्मद वसीम,   आरीफ खान,   कुशाल, श्रीमती अंजना शेखावत,  श्रवण कुमार,  सैयद फैजल,   मनवर खान,   कृष्ण कुमार त्रिपाठी और  अशोक मुदगल एवं अधिकारी व कर्मचारियों में उपायुक्त एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सीता वर्मा, अधिशाषी अभियंता एवं सह. प्रभारी  रविन्द्र कुमार सैनी, सहायक लेखाधिकारी   मुकेश सिंह, कार्यालय सहायक   पीटर पॉल और कनिष्ठ लिपिक री अय्याज अहमद को कमेटी में शामिल किया गया है।

*ज्योतिबा फुले जयंती पर रैली का किया जाएगा स्वागत*

ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल को नगर निगम की ओर से ज्योतिबा फूले सर्किल की साफ सफाई की जाएगी साथ ही सर्किल की साज-सज्जा भी होगी। महापौर श्रीमती ब्रज लता हाडा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली रैली का नगर निगम की ओर से स्वागत किया जाएगा।