संवाद। नूरूल इस्लाम
तीन दिवसीय योग शिविर से पूर्व बाबा रामदेव ने की प्रेसवार्ता
तीन दिवसीय योग शिविर में शिरकत कर योग से निरोग बनाने के देंगे गुरू मंत्र
कासगंज। विश्व योग गुरू स्वामी रामदेव बाबा आज कासगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार के साथ प्रेसवार्ता कर बिना नाम लिये रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले नेता पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिनके मन में खोट है, उनको रामचरित मानस में भी खोट दिखाई दे रहा है।
आपको बता दे कि दरअसल योग गुरू बाबा रामदेव कासगंज में पहली बार आये हैं, वह बारह पत्थर मेंदान में तीन दिन तक निःशुल्क योग शिविर के माध्यम से एलोपैथिक दवा का छुटकारा दिलाकर योग से निरोग बनाने के लिए गुरुमंत्र देंगे। उन्होंने तीन दिवसीय योग शिविर से पूर्व स्वामी रामदेव बाबा ने प्रेसवार्ता के उपरांत रामचरित मानस विवाद पर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि जिनके मन में खोट है उनको रामचरित मानस में भी खोट दिखेगा, उन्होंने कहा कि हमारे सनातन के सभी ग्रंथों में समानता की, एकता की, विश्व बंधुत्व की, एकात्मबाद की ही बात कही गयी है। मैंने चार वेद, दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भागवत गीता, और पुराण पढ़े हैं,उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि पुराणों से लेकर के हमारे बहुत से शास्त्रों में भी मिलावट हुई है और उसका संशोधन होना चाहिए और वाह जिम्मेदारी हमारी है हम उसको भी जितना जरूरी होगा करेंगे।