आगरा। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती को लेकर शुक्रवार को बिजलीघर स्तिथ बुद्ध बिहार आंबेडकर भवन में डॉ. आंबेडकर बहुजन सभा ने 14 अप्रैल की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बहुजन सभा जयंती को धूमधाम प्रेम सादगी से मानने और छात्राओं को शिक्षा के लिए जागरूक करने पर चर्चा की।
कक्षा 9 से 12 की मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरण करने का निर्णय लिया गया। इस बारे में और जानकारी देते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे अरुण सोनी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है बेटियों को शिक्षा से जोड़ना साइकिल की मदद से बच्चियां घर से दूर भी पड़ने के लिए जा सकती हैं। पिछले तीन साल से हम इस कार्य को कर रहे हैं।
हमारे कोशिश है इसको और आगे बड़ाया जा सके। इस सत्र जिन बच्चियों ने क्लास 8 पास की है और 9 क्लास में प्रवेश लिया है। उन्हें हम साईकिल देंगे जिससे वो अपनी 12 तक की शिक्षा पूरी कर सके। रंजीत सिंह, एसबी दिनकर, सुधीर मानव, प्रदीप पिप्पल, मनीष कमल, नरेंद्र सिंह, अजय प्रकाश, हिमांशु सिंह, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, कोशल किशोर, आदि मौजूद रहे।
अधिक जानकारी के लिए अरुण सोनी से इस पर सम्पर्क किया जा सकता है 7017272188