नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने डिग्री दिखाओ अभियान की शुरुआत की है। इस का एलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि हम एक नए अभियान की शुरुआत कर रहे है। इसमें आम आदमी पार्टी का हर नेता रोजाना अपनी डिग्री सभी के सामने पेश करेगा और दिखाएंगे।
आतिशी ने कहा कि मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की है। ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल तीन डिग्रिया हैं। मेरी सभी डिग्रियां ओरिजिनल है। मैं आज सब नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि सब लोग अपनी डिग्री दिखाएं। उन्होंने बीजेपी के नेताओं से खास अपील करते हुए कहा कि वो भी अपनी डिग्री दिखाएं।
आतिशी ने कहा कि शुरुआत में आम आदमी पार्टी के सभी नेता अपनी डिग्री सभी के सामने पेश करेंगे। इसके बाद हमारी अपील बीजेपी से भी होगी कि वो भी अपनी डिग्रियां जनता के सामने लेकर आए।
बता दें कि वर्तमान में आतिशी दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री हैं जो कि मनीष सिसोदिया के जेल में जाने के बाद से इस पद को संभाल रही है। उन्होंने ही ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत की।