आगरा । कोठी मीना बाजार स्थित जय श्री राम सेवा समिति की ओर से चल रही श्री राम कथा में सातवें दिन पदम विभूषण रामभद्राचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराया। स्वामी जी ने कहा कि आगरा वासियों पर रामकथा चकाचक बरस रही है। संत दो प्रकार के होते हैं। एक ग्रस्त संत और दूसरे विहार्थ संत। जिसके के हृदय में राम जी का प्रेम झलक जाए, वह संत हैं। संत बच्चा, स्त्री-पुरुष कोई भी हो सकता है।
नाई की मंडी स्थित प्रेम निधि परिवार का ठाकुर श्याम बिहारी मंदिर जी का मंदिर है। आज से 40 वर्ष पहले मैंने ठाकुर जी के दर्शन वहां जाकर किए थे। आज फिर मुझे बुला लिया तब मुझे उन्होंने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है। मैंने आज वहां मंगला की आरती की और प्रातः ठाकुर जी के दर्शन किए। मैंने वहां भागवत की हस्तलिपि प्रति भी देखी यह वही प्रति थी जो पहले प्रेम निधि महाराज भागवत करते थे।
अकबर के समय में प्रेम निधि के यहां सुंदर-सुंदर महिलाएं आती थी। एक बार वह सेवा कर रहे थे तो अकबर को किसी ने बताया कि इनके यहां सुंदर महिलाएं आती हैं तो अकबर ने उन को बंदी बनाकर कारागार में डाल दिया। तब उन्हें पैगंबर साहब ने समझाया कि आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो, तब अकबर ने उनसे क्षमा मांगी।
रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार अगर नवंबर तक होगा तो मैं दिसंबर में भागवत कथा यही सीता बाजार मैदान में सुनाऊंगा।
मुझे जन्मदिन मनाना बहुत अच्छा लगता है। जन्मदिन पर भगवान की कृपा को प्रणाम करता हूं । मेरा जन्म से 2 माह की आयु में आंखों की रोशनी चली गई। इतना ज्ञान हुआ यह परमात्मा की ही कृपा है।
बाकी 12 साल बाद सीता जी 18 वर्ष की और राम जी 25 वर्ष की हो गई तब दशरथ के मन में आया कि राम जी को युवराज बना दें तब भरत ननिहाल में थे तो राम अपने विवेक का परिचय देते हुए कहा मेरा भाई ननिहाल में है उनके बिना मेरा राज्य अभिषेक नहीं होगा। हम सब साथ खेले हैं, साथ पढ़े हैं तो बिना भरत के मैं नहीं करूंगा, वहीं दूसरी तरफ तो मुगलों ने अपने सगे भाई को दीवार में चिनवा दिया। यहां भाई प्रेम की भावना झलक रही है।
छोटो का अपमान नहीं करना चाहिए
व्यक्ति महान छोटे व्यक्ति की भावना का आदर करके बनता है निरादर करके नहीं। बड़ों को देखकर छोटो का अपमान नहीं करना चाहिए हमें छोटो से भी काम पड़ता है। सारे तीर्थ में चित्रकूट तीर्थ श्रेष्ठ है चित्रकूट में मन रमता है । अवध पर राम जी की पादुका रखकर 14 वर्ष के लिए राज्य कर रही हैं।
51 लाख देगी आयोजन समिति
समिति की प्रमुख डा. मृदुला कठेरिया ने नाई की मंदी के ठाकुर श्याम बिहारी मंदिर के जीनोद्धार के लिए मंच से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि सोमवार को ही चेक के साथ महाराज जी मंदिर की पहली ईट रखेंगे। आगामी 1 से 7 दिसंबर तक मंदिर के बनने पर महाराज जी की भागवत कथा का श्रवण करेंगे।
12 अप्रैल को आयेंगे कन्हैया मित्तल
श्रीराम कथा का समापन 11 अप्रैल को भंडारे के साथ होगा। वही 12 अप्रैल को भक्तो की बेहद मांग पर कन्हैया मित्तल की खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन कोठी मीना बाजार पर आयोजित होगी।
श्रीराम कथा में आज
सोमवार को कथा में सुन्दरकाण्ड पाठ तक की कथा का श्रवण कराया जायेगा। उसे पूर्व आगरा कॉलेज में प्रातः दस बजे ‘राम का विश्वाभिराम स्वरूप’ गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य व्याख्याता के रूप में पहुंचेंगे।
प्रेमनिधि मंदिर की मंगला आरती की
नाई की मंदी स्थित प्रेमनिधि मंदिर में प्रातःकाल मंगला की आरती करने स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंच कर केंद्रीय राज्यमंत्री से मंदिर के जीर्णोद्धार को कराने का आग्रह किया। इससे पहले पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज 40 वर्ष पहले वहां गए थे।
कथा स्थल पर सर्वाधिक भीड़ हुई दर्ज
कथा के सातवे दिन पंडाल में अब तक की सबसे अधिक भीड़ दर्ज हुई। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पंडाल के स्थान को बढ़ावा गया। कथा में अनुमानित 30 हजार लोगो की भी कथा श्रवण करने पहुंची।
लाइव देख रहे लाखो लोग
श्रीराम कथा का सीधा प्रसारण स्थानीय टीवी चैनलों और यूट्यूब पर भी किया जा रहा है। जिसमे महाराज जी के स्वयं के यूट्यूब चैनल जगद्गुरु रामभद्राचार्य, संस्कृति टीवी, मून टीवी, सी टीवी, भजन गंगा और धर्म टीवी पर लाखो लोग दुनियाभर में लाइव देख रहे है।
ये रहे सातवे दिन के यजमान
मुख्य यजमान धनकुमार जैन, शालिनी जैन रहे। वही दैनिक यजमानों में शेखर चौधरी, मोहित दुबे, राकेश अग्रवाल, खेमचंद्र गोयल, गौरव अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, ईदेश गोयल, संजय गोयल, रामकिशन अग्रवाल, सौम मित्तल, आलोक गर्ग, विनोद गोयल, ब्रजेश सिकरवार और मोहित गोयल रहे।
बड़ी संख्या में हुआ दीक्षा कार्यक्रम
रविवार को खंदारी स्थित एमिनेंट अपार्टमेंट में प्रवास कर रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के दर्शन करने के लिए सुबह 6 बजे से ही हुजूम उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की दीक्षा ली।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य आयोजक प्रो. रामशंकर कठेरिया, डा. मृदुला कठेरिया, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, अजय गर्ग, हरिनारायण चतुर्वेदी, सुशीला चौहान, दिनेश अग्रवाल, विमल कुमार, आलोक जैन, पियूष सिंघल, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।