संवाद। नूरूल इस्लाम
सहावर। चुनाव आयोग से निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया इस दौरान कस्बे में लगे राजनीति से सम्बंधित होर्डिंग और बैनर हटवाए गए और दीवारों पर राजनीतिक नेताओं के नाम हटाए गए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने कहा कि आचार संहिता लागू हो चुकी है। उसका पालन करना अनिवार्य है।इस लिए आज सुबह से नगर पंचायत के कर्मचारी लिफ्टिंग मशीन के द्वारा विद्युत पोलों पर लगाए गए फ्लेक्सी बोर्डों बैनरों को हटाया जा रहा है वॉल पेंट में जहां-जहां राजनीतिक लोगों के नाम लिखे हुए उनको हटाया जा रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।