अन्य

यूनिवर्सिटी ने मनाई अंबेडकर जयंती कुलपति ने किया डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन कुलपति प्रोफ आशु रानी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो आशु रानी, मुख्य अतिथि श्री राजेश खुराना, कुलसचिव डॉ विनोद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओम प्रकाश, डॉ आनंद टाइटलर एवं अन्य उपस्थित सभी कर्मचारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की।


तत्पश्चात संगोष्ठी में बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर छात्रों तथा वक्ताओं ने विस्तृत प्रकाश डाला। एम० एस० डब्ल्यू० चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी राहुल फौजदार ने बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण में योगदान एवं वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । एम० एस० डब्ल्यू० द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा प्रतीक्षा पचोरी एवं शिवेंद्र तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उनकी सभी ने काफी सराहना की।

कुलपति प्रो आशु रानी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबा साहब के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब किसी एक वर्ग या समाज विशेष के नहीं अपितु देश की एक प्रतिष्ठित धरोहर हैं । इसके अतिरिक्त महिलाओं के उत्थान में बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश खुराना जी ने बाबा साहब के कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान समय में बाबा साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का विकास एवं उन्नति कर्मचारियों के योगदान के बिना संभव नहीं है । कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय हम सब के प्रयासों से अपना गौरव पुनः प्राप्त करेगा।


इसके अतिरिक्त विश्विद्यालय के इतिहास में पहली बार माननीय कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को 88वें दीक्षांत समारोह को अति सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद के रूप में माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही कल दिनांक 15 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो रणवीर सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सह संयोजक के रूप में प्रोफ गौतम जैसवार ने उचित व्यवस्था की।


कार्यक्रम का संचालन निरंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर सह-संयोजक प्रोफेसर गौतम जायसवार, प्रोफेसर विनीता सिंह, डॉक्टर मोहम्मद हुसैन, डॉक्टर राजेश कुशवाहा, डॉ आनंद टाइटलर, अरविंद गुप्ता, यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी पूजा सक्सेना और उनके सहयोगी तरुण श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, सहायक कुलसचिव पवन कुमार, स्टोर इंचार्ज राजेन्द्र तथा छात्रों में अरिदमन, विवेक, आदेश, सत्यम, किशन दुबे तथा सौरभ, आदि उपस्थित रहे।