आगरा। भीम नगरी महोत्सव के दूसरे दिन सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय भीम नगरी आयोजन समिति की ओर से आगरा सहित आस पास के जिलों से आने वाले समाज के 51 जोड़ों को की बौद्ध रीति रिवाज़ से शादी करवाई गई है। मंच पर बौद्ध भिक्षुओं ने बौद्ध रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया।
इस बारे में और जानकारी देते हुए केंद्रीय भीम नगरी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस और वीरी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष बाबा साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भीम नगरी मंच से दहेज रहित विवाह करवाएं जाते हैं।
जिसमें आगरा के अलावा दूसरे जिलों से भी समाज के गरीब परिवारों का विवाह समिति की ओर से कराया जाता है। इस बार कुल 51 जोड़ों की शादी हुई है। बौद्ध भिक्षुओं और समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया है। आज भीम नगरी का समापन होगा।
ये रहे मौजूद
करतार सिंह भारतीय धर्मेंद्र सोनी, अध्यक्ष बहोरन सिंह, महामंत्री वीर सिंह कोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह,नगेंद्र प्रताप, राजेश्वर सिंह, , राजेंद्र सिंह, अनूप कुमार, राजवीरसिंह सिंह, हरविंदर सिंह, राजकुमार हिमांशु ,अजय सिंह, छोटू, भीमा, प्रहलाद चक शामिल हैं।