राजनीति

राहुल ने दिया आरक्षण का फ़ॉर्मूला

नई दिल्ली। राहुल गाँधी ने देश में दिए जा रहे आरक्षण पर नया फार्मूला सुझाया है। राहुल ने सुझाया है कि सरकार 2011 की जनगणना के आँकड़े उजागर करे और जो जाति जितनी संख्या में है, आरक्षण में उसकी उतनी भागीदारी तय की जाए।
सामान्य तौर पर ओबीसी को 27, अनुसूचित जाति को 15 और जनजाति को साढ़े सात प्रतिशत आरक्षण हासिल है। कुछ राज्य इसे अपने हिसाब से कम या ज़्यादा करते रहते हैं। ख़ासकर, ओबीसी वाले हिस्से को। कुछ राज्य इसे इसी तरह लागू करते हैं।
देश में सर्वाधिक संख्या पिछड़ा वर्ग की ही है। इसलिए जातीय जनगणना के हिसाब से देखा जाए तो हर हाल में आरक्षण में इस वर्ग को अपनी भागीदारी निश्चित रूप से बढ़ने की उम्मीद होगी। राहुल गांधी का यह फ़ॉर्मूला एक तरह की राजनीतिक कहा जा सकता। इसमें राज्यों की छोटी-छोटी राजनीतिक पार्टियों के लिए बड़ा फ़ायदा छिपा हुआ है।
अगर कांग्रेस और बाक़ी छोटे दल एकमत होकर लड़ेंगे तो इसका उन्हें फ़ायदा हो सकता है।