उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई

देहरादून। उत्‍तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ आज से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। अक्षय तृतीया के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर और यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर खोल दिए गए। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु अब अगले 6 महीनों तक गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम की यात्रा कर सकेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। सरकार ने तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को विभिन्‍न सुविधाएं देने के पर्याप्‍त प्रबंध किए हैं। इनमें जल, प्रसाधन, बिजली और प्रथमोपचार की सुविधा शामिल है। श्रद्धालुओं को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं देने के लिए चिकित्‍सा राहत शिविर स्‍थापित किए गए हैं।