संवाद। नूरूल इस्लाम
• अभियुक्त अनुज पुत्र कमलेश पर विभिन्न जनपदों में करीब एक दर्जन अभियोग है पंजीकृत ।
• अभियुक्त अनुज पुत्र कमलेश पर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी में 20 हजार का इनाम था घोषित ।
कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.04.2023 को समय करीब रात्रि 10.00 बजे थाना गंजडुंडवारा पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी पर पंजीकृत अभि0 134/22 धारा 379,342,411,427 भादवि0 में करीब 01 वर्ष से फरार चल रहे 20 हजार के इनामिया अभियुक्त अनुज पुत्र कमलेश नि0 ग्राम बाउरी थाना पटियाली जनपद कासगंज को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस व एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
घटनाक्रम– दिनांक 23.04.2023 को गंजडुंडवारा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अनुज पुत्र कमलेश नि0 उपरोक्त अपने 2 अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पच पोखरा की तरफ से राम छितौनी की तरफ मोटर साइकिल से जा रहा है इसी सूचना पर गंजडुंडवारा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पचपोखरा पुलिया के पास चैकिंग लगाई गई, चैकिंग कर रही पुलिस टीम को मोटरसाइकिल दिखाई दी,जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी तो एक बदमाश को गोली लगने से वहीं पर मय मोटर साइकिल से गिर गया व अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर उसे देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान अनुज पुत्र कमलेश निवासी ग्राम बाउरी थाना पटियाली जनपद कासगंज के रुप में हुई अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर,03 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस एवं कुछ दूरी पर एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नम्बर नंबर बरामद की गयी है । जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो उसके द्वारा चोरी की बतायी गयी । दोनो फरार अभियुक्तगण की पहचान आलोक पुत्र जयसिंह व रजनीश पुत्र जय सिंह निवासी नगला छवि थाना पटियाली जनपद कासगंज के रुप में हुई, जो मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।
पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु सीएचसी गंजडुंडवारा भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध गंजडुंडवारा मुकदमा अपराध संख्या 118/23 धारा 307भादवि0 पुलिस मुठभेड व 3/25/27 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार/घायल अभि0 का विवरण
• अनुज पुत्र कमलेश निवासी बाउरी थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुज का आपराधिक इतिहास–
• मु0अ0स0 481/23 धारा 34/380/411,457भादवि0 थाना कासना कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0 496/21 धारा 34/380/411,457भादवि0 थाना कासना कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0 236/21 धारा 379/411भादवि0 थाना नालेज पार्क जनपद कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0266/21 धारा 379/411भादवि0 थाना नालेज पार्क कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0 268/21 धारा 457/380/411भादवि0 थाना नालेज पार्क कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0 275/21 307भादवि0 थाना नालेज पार्क कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0 276/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना नालेज पार्क कमिश्नरेट नोयडा ।
• मु0अ0स0 134/22 धारा 342/379/411/427भादवि0 थाना एलाउ जनपद मैनपुरी ।
• मु0अ0स0 95/23 धारा 379 भादवि0 थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
• मु0अ0स0 118/23 धारा 307/411/414 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
फरार अभि0 का विवरण–
• आलोक पुत्र जयसिंह निवासी नगला छवि थाना पटियाली जनपद कासगंज।
• रजनीश पुत्र जय सिंह निवासी उपरोक्त ।
बरामदगी–
- 01 अवैध तमंचा 315 बोर
- 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर
- एक मोटर साइकिल हीरो स्पेंडर नम्बर अस्पष्ट
नोट अभियुक्त अनुज पुत्र कमलेश निवासी उपरोक्त, जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ पर अपराध संख्या 134/ 22 धारा 342,379, 427,411 भादवि में ₹20000 का इनाम घोषित अपराधी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
- प्र0 नि0 श्री हरिभान सिंह राठौर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।
- उ0नि0 श्री विक्रम सिंह थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।
- हेड0 रामवीर सिंह थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज
- कां0राजेश कुमार थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।
- कां0 पवन कुमार थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।
- कां0 अवनीश कुमार थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।
- कां0 इंदल थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।
- आरक्षी चालक प्रदीप कुमार थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज।