अन्य

मानव एकता दिवस पर निरंकारी मिशन ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

निरंकारी भक्तों ने आगरा के निरंकारी सत्संग भवन पर 188 यूनिट रक्त दान किया

आगरा , ‘मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन, ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है’ यह उक्त उद्गार सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर आशीर्वाद के रूप में सम्पूर्ण विश्व को दिए गए | इसी श्रृंखला में आगरा के निरंकारी सत्संग भवन वेस्ट अर्जुन नगर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आगरा जोन की जोनल इंचार्ज माता कान्ता महेन्द्रू की अध्यक्षता में एस एन मेडिकल कॉलेज की ब्लडबैंक इंचार्ज डॉ नीतू चैहान के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने 125 यूनिट रक्त दान करवाया तथा जिला अस्पताल के डॉ विनय गोयल के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने 63 यूनिट रक्त दान करवाया | जोनल इंचार्ज माता कान्ता जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और राजपिता रमित जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण विश्वभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि आज का कार्यक्रम बाबा गुरबचन सिंह जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलर्वतन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरु-भक्त चाचा प्रताप सिंह जी एवं अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है। ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर प्रतिवर्ष जहाँ संपूर्ण देश में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वहीं विशेषतः रक्तदान शिविरों की विशाल श्रृंखला का आरम्भ होता है जो वर्ष भर निरंतर चलता रहता है। आज के कार्यक्रम में जोनल इंचार्ज माता कान्ता जी एवं निरंकारी सेवादल ने अपना अमूल्य योगदान देकर रक्तदान कराया एवं सभी रक्तदाताओं को जलपान एवं फलहार कराकर अपने गंतव्य को विदा किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक महेश चौहान , सेवादल इंचार्ज राजेश निरंकारी , ज्ञान प्रचारक ईश्वरदास , स्वास्थ्य सेवा के सचिव उमेश सिंह, ऋतू लालवानी, अन्नू सजनानी, डॉ प्रमोद , डॉ निशा त्यागी , डॉ प्रेम सिंह , लवलीन मल्होत्रा , सचिन ओबरॉय , रवि मल्होत्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |