अन्य

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में आगरा टॉप करने वाले नितिन और इंटर की टॉपर किट्टू जैन और पूजा वर्मा की कहानी के साथ जानिए आगरा टॉपर लिस्ट

आगरा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने 100 साल गुज़र जाने पर पहली बार इतनी जल्दी रिजल्ट घोषित कर दिया जो एक इतिहास बन गया है। दोनों परीक्षाओ में पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में सफलता प्राप्त कर मेधावी साबित हुए हैं।

प्रदेश के टॉप स्टूडेंट्स

प्रदेश टॉपर

➡️यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
➡️सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं में टॉप किया
➡️प्रियांशी सोनी को 98.33 प्रतिशत अंक मिले
➡️कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय को 10वीं में दूसरा स्थान
➡️कुशाग्र पांडेय को 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक मिले
➡️अयोध्या की मिसखत नूर को भी प्रदेश में दूसरा स्थान
➡️10वीं में मिसखत नूर को 97.83 प्रतिशत अंक मिले
➡️10वीं में मथुरा के कृष्णा झा को तीसरा स्थान
➡️10वीं में कृष्णा झा को 97.67 प्रतिशत अंक मिले
➡️पीलीभीत के अर्पित गंगवार को भी 10वीं में तीसरा स्थान
➡️पीलीभीत के अर्पित गंगवार को 10वीं में 97.67% अंक
➡️10वीं में सुल्तानपुर की श्रेयशी सिंह को भी तीसरा स्थान
➡️10वीं में श्रेयशी सिंह को 97.67 प्रतिशत अंक मिले
➡️10वीं में अयोध्या के आंशिक दुबे को चौथा स्थान
➡️10वीं में अंबेडकरनगर के सक्षम तिवारी को भी चौथा स्थान
➡️10वीं में जौनपुर के पीयूष सिंह को भी चौथा स्थान मिला
➡️10वीं में वाराणसी के नमन गुप्ता को भी चौथा स्थान
➡️10वीं में सिद्धार्थनगर की शुभ्रा मिश्रा को भी चौथा स्थान

आगरा टॉपर की सूची कुल 33 मेधावी
93% से 95% तक रहे अंक

आगरा के इंटर और हाईस्कूल टॉपर्स

आगरा के 12 वीं के टाॅप 5
किटटू जैन और पूजा वर्मा

आगरा के 10 वीं के टाॅप 5
नितिन और पूनम वर्मा 96.7
कनिष्का धाकड़ 96.50
हर्षित सिंह 96.17
प्रशांत कुमार 95.83
सचिन कुमार 95.67
शिवानी, राधा बघेल और गौरव वर्मा 95

शामिल हैं। सभी टॉपर की सफलता की अपनी अगल और दिलचस्म कहानी है। जो आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल साबित हो सकती है।

हाईस्कूल में आगरा टॉपर नितिन शर्मा और प्रदेश में नौवां स्थान मिला

आगरा टॉपर नितिन शर्मा

आगरा के फतेहाबाद के नितिन शर्मा ने अपनी सफलता का बयान करते हुए बताया कि उनके घर से स्कूल काफी दूर है वे रोजाना 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल पढने जाते थे। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वो देश की सेवा आइपीएस बनकर करना चाहते हैं। उनके पिता किसान हैं माता ग्रहणी हैं। हर दिन पड़ाई को 7 से 8 घंटे दिए हैं। अपनी सफलता को माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद बताया।