राजस्थान

ख़्वाजा साहब की दरगाह में मखमली चादर व अक़ीदत के फूल पेश किए मदरसा बोर्ड चेयरमैन ने

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी

मदरसों में शिक्षा अनुदेशक पदों पर सात हजार नये ऐसे शिक्षकों की भर्ती की जाएगी – महबूब दीवान चौपदार

अज़मेर । महबूब दीवान चौपदार चेयरमैन बनने के बाद पहली बार अजमेर आगमन पर दरगाह बाजार में कांग्रेस जन ने उनका 51 किलो की माला और साफा पहना करो भव्य स्वागत किया मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आरिफ हुसैन अल्पसंख्यक विभाग के देहात जिलाध्यक्ष हाजी महमूद खान सैयद आमद चिश्ती नूर मोहम्मद देशवाली हाजी चांद खान इस्तकार सिद्दीकी कलीम कुरेशी मोहम्मद असलम खंडेला नजाकत खान तौफीक शाह तौफीक खान यूनुस खान साजिद खान हाफिज मनसुब रसूलपुरा मोहम्मद सदीक खान किशनगढ़
इसके पश्चात महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के आस्ताने शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए शुकराना अदा किया सैयद मजाहीर हुसैन चिश्ती ने जियारत कराई सभी की दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया इसके बाद बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी की तरफ से मोबिन खान नेवी दस्तारबंदी की,
इसके पश्चात होटल जन्नत में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग देहात के जिला अध्यक्ष हाजी महमूद खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वागत किया गया सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई,
उसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता हुई वहां पर उपस्थित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता एनएसयूआई के अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान मदरसा पैराटीचर के बदरुद्दीन मोहसिन खान मोहम्मद ताहिर अली तारागढ़ क खुद्दाम सैयद हाफिज अली और उनकी साथी कई कांग्रेस जनों ने साफा वे हार बनाकर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया कई लोगों ने मदरसों से संबंधित ज्ञापन भी दिए अंत में कुंदन नगर स्थित पाकीजा पैलेस में खंडेला परिवार की और क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया इसमें मुख्य रूप से सरवर खान मोहम्मद असलम खंडेला यूनुस खान रिटायर्ड रेलवे आदि ने स्वागत किया
मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में पंजीकृत मदरसों में मदरसा शिक्षा के लिए 12 हजार 499 पद सृजित है अभी राजस्थान में केवल 5,656 शिक्षक ही मदरसों में शिक्षा दे रहे हैं. इन शिक्षकों को शिक्षा अनुदेशक बनाने के बाद अब मदरसों में शिक्षा अनुदेशक पदों पर ही करीब सात हजार नये ऐसे शिक्षकों की भर्ती की जाएगी जो मदरसों में कुरआन के साथ विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी समेत उर्दू और सामाजिक ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी पढ़ाएंगे.जल्द ही सरकार इस पर काम करेगी