संवाद। सादिक जलाल(8800785167)
नई दिल्ली:राष्ट्रीय सैनिक संस्था भीम ब्रिगेड ट्रस्ट और शिक्षा अभियान एनजीओ द्वारा शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हर बच्चा हो शिक्षित, वही भारत का चौथा स्तभ मिडिया को भी सम्बोधित कर सम्मानित पत्रकारों को गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में संस्था द्वारा बनवाई 14 गरम दल क्रांतिकारी शहीदों की तस्वीर वाली घड़ी और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया। सर्वप्रथम गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव तेजपाल को भी ऐतिहासिक घड़ी द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद आवाज की जादूगरनी साक्षी कुमारी,प्रसिद्ध सिंगर सुरेंद्र पुष्करणा , बृजेश , सुभाष राय , संदीप , उमा को भी बेहतरीन राष्ट्रभक्ति के गीत सुनाए जाने पर सम्मानित किया वही, पत्रकारों में सुधीर कुमार , कुलवंत कौर , नरेंद्र ,सीनियर पत्रकार बंसी लाल ,दीपक आनंद , एके अवस्थी,कमल नेगी , राजेश , किशन सिंह , शंकर धवन , रंजीत गुप्ता ,डॉ नदीम अहमद , बृजेश कुमार ,राहुल , राजेश खन्ना , को ऐतिहासिक घड़ी द्वारा सम्मानित किया गया, संदीप गुड़ियाल , विवेकद्वारा शिक्षा की एक नई ऐप को भी निर्धारित किया गया उपस्थित श्रीमान जुगल किशोर ,रीमा , निशा शर्मा , ओम जी, महेश, अर्चना झा , भूषण जैन , राजबाला , डॉ एकता सिंह व सैकड़ों राष्ट्रभक्त उपस्थित थे। जनता से जुड़ी कई समस्याओं पर् विचार विमर्श किया गया, उसमे शिक्षा का कॉमन सिलेबस होना चाहिए राजमार्गों पर टोल की धोखाधड़ी, चिकित्सा के नाम पर हो रहा गोरखधंधा खाद्य, पदार्थों में मिलावट खोरी, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई।
भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि सनातन धर्म की अनुसार बच्चों का विवाह समय पर हो,बढ़ती जनसख्या से आज देश मे असमानता बड़ रही हैं। जहा मां-बाप अपना कैरियर बनाने में लगा है ,पैसा कमाने की होड़ , बच्चों का भविष्य बनाने, परिवार मानसिक रूप से भी पिछड़ रहा हैं।