आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी उन्मूलन भारत के सपने को साकार करने में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ ने लगातार अथक प्रयास माननीय कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में किये हैं और इस ही कार्य श्रृंखला में अब राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र, उत्तर प्रदेश, आगरा ने उन्हें सहयोग प्रदान किया है, जिसके चलते आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को सामुदायिक रेडियो के एनसीसी, एनएसएस और फार्मेसी विभाग के लगभग 50 रेडियो वॉलिंटियर्स ने सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला में प्रतिभाग किया और राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र उत्तर प्रदेश आगरा (एसटीडीसी) के कार्यों की बेहतर जानकारी के लिए उन्हें सभी लैब में भ्रमण करने का मौका एसटीडीसी डायरेक्टर डॉ. संजीव लवानिया के निर्देशन में मिला।
कार्यशाला की शुरुआत में एसटीडीसी कंसलटेंट डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को क्षय रोग की उपयुक्त जानकारी दी। साथ ही इस रोग की पहचान, लक्षण, जांच और इलाज की सटीक जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई। उसके बाद डॉ संजीव लवानिया ने सभी रेडियो वॉलिंटियर्स और रेडियो टीम को स्मार्ट संस्था द्वारा चलाए जा रहे रेडियो प्रोजेक्ट द टीबी चैलेंज-टीबी हारेगा देश जीतेगा की के सफलतापूर्वक पूरा होने के लिए और उस में सहयोग के लिए बधाई दी।
साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही एसटीडीसी निदेशक डॉ संजीव लवानिया ने सभी छात्रों के सवालों के सही जवाब देकर उन्हें टीबी रोग से होने वाली परेशानी, इलाज का सही तरीका और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क योजनाओं से परिचित कराया। साथ ही सामुदायिक रेडियो कैसे युवा वालंटियर्स को जोड़कर एक्टिव केस फाइंडिंग ACF पर मिलकर बेहतर कार्य करे इसपर चर्चा की।
इसके बाद सामुदायिक रेडियो की कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना ने सभी रेडियो वॉलिंटियर्स को आउटरीच एक्टिविटी यानी समुदाय के बीच जाकर किस तरह टीबी के मरीजों को पहचान कर उन्हें मुफ्त सरकारी जांच के लिए प्रेरित करना, उनके परिवार को समझाना की पूरा इलाज, पोषक भोजन और प्रेम मरीज़ को दें और रोगी हीन भावना से ग्रसित ना होने पाए या समाज टीबी रोगी के साथ भेदभाव ना करें, यह जानकारी उपलब्ध कराई और यह भी समझाया की सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर अब आप रेडियो वॉलिंटियर्स समाज में इसका प्रचार प्रसार और माननीय प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान को सहयोग कीजिए।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सामुदायिक रेडियो की निर्देशिका प्रो अर्चना सिंह ने दिया और कहा कि पोषणयुक्त भोजन किसी भी बीमारी को हमारे शरीर मे प्रवेश नही करने देता और क्षय रोग को छुआछूत की बीमारी नहीं, इसलिए सावधानी बरतिए, जल्द इलाज लीजिए और समाज को स्वस्थ बनाने में सहयोग कीजिये। कार्यशाला में सामुदायिक रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव ने वालंटियर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे सही जानकारी बड़े जनसमुदाय तक पहुंचा सकते हैं और उसका प्रचार प्रसार आसानी से कैसे किया जा सकता है इसपर जानकारी प्रदान की।
आज की आज की इस कार्यशाला में एनसीसी कोऑर्डिनेटर प्रो रीता निगम, विश्वविद्यालय की फार्मेसी विभाग से कोऑर्डिनेटर डॉ प्रतिभा मिश्रा और सब सभी रेडियो वॉलिंटियर्स ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।