राजस्थान

मीनू स्कूल का वार्षिक उत्सव

संवाद – मो, नज़ीर क़ादरी

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने दिव्यांग बच्चों को किया लाड प्यार और दुलार

अजमेर ! दिव्यांग छात्र गजराज सिंह राठौड़ ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गाने पर सजीव एवं मार्मिक भाव भंगिमा से मंचन कर दर्शकों का दिल जीत लिया ! मौका था चचियावास में राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित मीनू स्कूल के 35 वें वार्षिक उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का!

सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की! उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को समान शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए एवं उनको समाज अपने साथ लेकर चले!

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों को किसी भी प्रकार की चुनौती से घबराने के बजाय हमेशा आगे बढ़ना चाहिए जिससे समाज में पहचान बने! उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को सक्रिय भूमिका एवं सहभागिता निभानी चाहिए!

निगम राठौड ने कहा कि राजस्थान सरकार निशक्तजन एवं दिव्यांग के कल्याण के लिए तहसील स्तर पर शिविर लगाकर निशक्तजन एवं दिव्यांग की समस्याओं का तत्परता से समाधान कर रही है !

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निशक्तजन एवं दिव्यांग वर्ग को महंगे उपकरण, महंगे ऑपरेशन ,महंगी जांच एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराकर राहत प्रदान कर रही है!

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौड़ ने स्कूल में कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं से बातचीत की एवं लाड प्यार और दुलार कर उनके साथ समय बिताया!

समारोह में स्पेशल ओलंपिक भारत मैं विजेता रहे दिव्यांग छात्र पायल सैनी मनीष कुमावत एवं प्रशिक्षक मंजुला राठौड़ को पुरस्कृत किया!

समारोह में स्कूल के निदेशक राकेश कुमार कौशिक क्षमा कौशिक ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया !कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संस्था के संस्थापक सागर मल कौशिक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया!

समारोह में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया!

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डाँ श्रीगोपाल बाहेती जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पार्षद नोरत गुर्जर अजय कृष्ण तेनगैर वाहिद मोहम्मद शैलेंद्र अग्रवाल हमीद चीता हेमंत जोधा विष्णु राठौड़ जसराज गुर्जर सर्वेश पारीक आनंदीलाल शर्मा विश्राम चौधरी अशोक परिहार मेहराज खान दातार सिंह एडवोकेट सम्राट निमेश चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !कार्यक्रम का संचालन नानु लाल प्रजापति ने किया!