राजस्थान

ख्वाजा साहब की दरगाह पर बॉलीवुड अभिनेता आफताब अजमेरी ने मखमली चादर व अक़ीदत के फूल पेश किए

संवाद – मो , नज़ीर क़ादरी


अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में बॉलीवुड फिल्म कलाकार आफताब अजमेरी ने मखमली चादर अकीदत के फूल पेश किए, उन्हें दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने ज़ियारत करवा दरगाह शरीफ का तबरुक और दस्तारबंदी की ।
आफ़ताब अजमेरी ने बताया कि बॉलीवुड में करीब 40 साल से फिल्म की दुनिया में काम कर रहा हूं खासकर उर्दू अदब के उपयोग के लिए दो किताबें राजस्थान उर्दू एकेडमी के लिए लिखी और एक किताब अभी आफताब की किरने और एक किताब हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ला वाले वसल्लम और सरकार ख्वाजा गरीब नवाज की निस्बत से लिख रहा हूं आफताब ए रिसालत से आफताब ए विलायत तक, बॉलीवुड के लोग उर्दू सीखना चाहते हैं ,


मेरी पहली फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद की बनाई , ये इश्क नहीं आसां , इसमें मैंने शायर का रोल किया था इसके बाद फिल्मों की लाइन लग गई कई फिल्मों और सीरियल में वेब सीरीज में बराबर काम कर रहा हूं ,कालीचरण ,फकीरा , सबसे बड़ा रुपैया ,और इसी तरह क़रीब 700 फिल्मों में रोल किया ।
ऋतिक रोशन की फ़िल्म जोधा अकबर के अंदर मैंने जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर का सलाहकार का रोल किया है 3 साल तक कुबूल है के अंदर 2 साल तक मैंने मौलवी काजी का रोल किया इश्क सुभान अल्लाह सीरियल अभी भी चल रही है उसके अंदर मैंने मौलवी काजी का स्पेशल रोल किया है
बॉलीवुड में 700 तो फिल्मों में काम किया है और क़रीब 120 फिल्मों में सिर्फ़ मुल्ला काज़ी का रोक किया सभी कामयाब रहे और मेरा काम जारी है।
ख़्वाजा साहब के दरबार मे आने वाली फिल्म और सीरियलों के लिए सरकार गरीब नवाज में दुआ करने के लिए हाजिर हूं