देश विदेश

कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर का उद्देश्य सत्‍ता पाना है, जबकि भाजपा जनता की सेवा करना चाहती है – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

बीदर। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज किया। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है ताकि राज्य को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल सके। आज बीदर जिले के हुमनाबाद में एक जनसभा में उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से केंद्र और राज्‍य के बीच बेहतर तालमेल बना रहता है, परियोजनाओं पर तेजी से अमल होता है, प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि होती है और निवेशकों का आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में, कर्नाटक में प्रतिवर्ष केवल 30 हजार करोड़ रूपये का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश होता था जो भाजपा सरकार में बढ़कर कोविड काल में भी 90 हजार करोड़ रूपये से अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 60 सिंचाई परियोजनाएं कई दशकों से लंबित थीं जिन्‍हें भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पूरा किया है। श्री मोदी ने आवास निर्माण, हर घर नल योजना के तहत पाइप से पेयजल उपलब्‍ध कराने, मोटे अनाज के उत्‍पादन तथा एथेनॉल से किसानों को हो रहे लाभों की भी चर्चा की। उन्‍होंने कांग्रेस पर नकारात्‍मक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ अब तक 91 बार अपशब्‍द का प्रयोग कर चुकी है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में बाबा साहेब आम्‍बेडकर और वीर सावरकर जैसे नेताओं के लिए भी अपशब्‍द के प्रयोग का इतिहास रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर का उद्देश्य सत्‍ता पाना है, जबकि भाजपा जनता की सेवा करना चाहती है।