आगरा।अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मतपत्र एवं डाक मतपत्र पने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में लगाये गये कार्मिकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27-04-2023 से 30-04-2023 तक सेण्ट जौन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज, चर्च रोड, आगरा में प्रदान किया गया अभी तक के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के रूप में तैनात किये गये 360 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं।
अनुपस्थित पाये गये मतदान कर्मियों को एक मई 2023 को प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक और मौका दिया गया है। यह प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे 11ः00 बजे तक सेण्ट जौन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज, चर्च रोड, आगरा पर दिया जायेगा। गैर हाजिर मतदानकर्मी यदि एक मई, 2023 को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने नहीं पहुँचते हैं, तो उनके विरूद्ध संबंधित थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उनके विभागीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि प्रशिक्षण स्थल पर, निर्वाचन ड्यूटी में लगे निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पुलिस, सुरक्षा, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, परिवहन व्यवस्था आदि में लगाये गये कार्मिकों को मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु निकायवार सुविधा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनपर अभी तक 438 कार्मिक/मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र के माध्यम से किया जा चुका है।
ऐसे कार्मिक मतदाता, जिन्होंने अभी तक मतदान नहीं किया है, वे दिनांक 01-05-2023 को प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक इस सुविधा केन्द्र पर अपने ड्यूटी कार्ड, परिचय पत्र सहित उपस्थित होकर मतदान कर सकते हैं।