अन्य

चुनाव प्रेक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक जारी किए निर्देश जल्द दुरुस्त की जाए बूथ

आगरा। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम हेतु नियुक्त प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह, द्वितीय, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा एक आवश्यक बैठक नगर निगम के सदन कक्ष में तथा नगर पालिका व नगर पंचायत हेतु नियुक्त प्रेक्षक राजेश कुमार, चतुर्थ, सचिव, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा द्वारा सर्किट हाउस में बैठक आहूत की।


बैठक में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नगर निगम निकाय हेतु बनाए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, आर.ओ./ए.आर.ओ. से प्रेक्षक द्वारा सभी बूथ की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी एक बार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें, बूथ पर यदि कोई अतिरिक्त सामान है तो उसको समय रहते हटाना सुनिश्चित करें, किसी भी बूथ की कोई खिड़की टूटी न रहे, बूथों की साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई, मतदान के दिन बूथ पर भीड़ इकट्ठी न हो।

उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने, पोलिंग एजेंट की जानकारी तथा मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं, विद्युत, पानी, बैरीकेडिंग, रैम्प की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देकर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर नगरायुक्त विनोद गुप्ता सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।


जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।