राजनीति

प्रेक्षक ने किया निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु किया निर्देशित

आगरा। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज नगर निगम हेतु नियुक्त प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह, द्वितीय, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 तथा नगर पालिका व नगर पंचायत हेतु नियुक्त प्रेक्षक राजेश कुमार, चतुर्थ, सचिव, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कन्ट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया।

प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह, द्वितीय, ने स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष निस्तारित शिकायतों के विषय में जानकारी ली तथा कन्ट्रोल रूम प्रभारी सुशीला अग्रवाल अपर जिलाधिकारी (ना0आ0), को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायत व सूचनाओं पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।


प्रेक्षक ने समस्त प्रकार की सूचनाओं का संग्रहण एवं प्रेषण तथा निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों एवं उड़नदस्ता आदि टीम से समन्वय स्थापित कर पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।


उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0- 0562-2260550 पर दी जा सकती है।

तत्पश्चात उन्होंने मण्डी समिति परिसर में पहुंचकर मतगणना स्थल, पार्किंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आदि का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।