नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों और उनके प्रचारकों से चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संयम बरतने और चुनावी माहौल को खराब न करने का परामर्श जारी किया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हाल के चुनावी भाषणों के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से परामर्श के अनुपालन के लिए तत्काल उचित और विधिक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
परामर्श में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी संबद्ध राजनीतिक दलों और पक्षों को चुनाव आचार संहिता तथा विधिक मर्यादा के भीतर ही चुनाव प्रचार करना आवश्यक है। उसने राजनीतिक भाषणों की गरिमा बनाए रखने और चुनावी माहौल को मर्यादित रखने के लिए कहा है। निर्वाचन आयोग ने प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों का ध्यान चुनाव आचार संहित और अन्य संवैधानिक प्रावधानों की ओर दिलाया है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्वाचन आयोग के परामर्श का स्वागत किया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हार रही है इसलिए आधारहीन और विवादित घोषणाएं कर रही है।