राजस्थान

पहले पढ़ाई फिर विदाई पोस्टर का विमोचन

संवाद।मो .नज़ीर क़ादरी

अजमेर बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य और आप जनता को बाल विवाह जैसी कुरीति के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पहले पढ़ाई फिर विदाई पोस्टर का विमोचन किया गया जिला कलेक्टर अंशदीप ने एडीएम सिटी भावना गर्ग कलेक्ट्रेट परिसर में पहले पढ़ाई फिर विदाई पोस्टर का विमोचन किया इस अवसर पर अजमेर जिला बाल कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
जिला बाल कल्याण समिति अबूझ सावा के अवसर पर बड़ी संख्या में विवाह होते आए हैं और इस अवसर परग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिग बालिकाओं का विवाह कर दिया जाता है ऐसे में बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह को रोकने के उद्देश्य से पहले पढ़ाई फिर विदाई नारे के साथ जन जागरण अभियान चलाया गया है।
मंगलवार को पहले पढ़ाई फिर विदाई पोस्टर विमोचन के अवसर अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य अरविंद मीणा राजलक्ष्मी करारिया रूपेश कुमार बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी अमिता सिंह आदि उपस्थित थे।