नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। दूसरे चरण के अंतर्गत दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, छठी, सातवीं, आठवीं और नौंवी कक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। चयनित छात्रों की सूची आठ जून को जारी की जायेगी।
निदेशालय ने बताया है कि चयनित छात्रों को नौ से 24 जून के बीच आवंटित स्कूल में दाखिला लेना अनिवार्य होगा। इच्छुक छात्र शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट – WWW.EDUDEL.NIC.IN पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।