राजनीति

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, रात में कर रहे जनसंपर्क

सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व में महिला सीट थी पुनः आरक्षण में फिर महिला हुई

कासगंज।कस्बा सहावर में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व में महिला सीट थी पुनः आरक्षण में फिर महिला हुई।11 मई को मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार में अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, रात में कर रहे जनसंपर्क। सहावर नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय सपा समर्थित चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की पुत्री व पटियाली विधानसभा से सपा विधायक नादिरा सुल्तान की बहन जाहिदा सुल्तान दोबारा चुनावी मैदान में हैं।

पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की पुत्री नाशी खान भी मैदान में हैं दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी से भाजपा नेता गौरीशंकर की पत्नी पिंकी कीमती साहू मैदान में है। कस्बे के शहजाद सैफी ने अपनी माता अकीला बेगम को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।कस्बे के समाजसेवी संजीव गुप्ता ने अपनी पत्नी खुशबू गुप्ता को भी अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मैदान में उतारा है।कस्बे के कांग्रेसी नेता असलम कुरैशी की पत्नी सीमा बेगम कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं।

कस्बे के समाजसेवी संजीव गुप्ता ने अपनी पत्नी खुशबू गुप्ता को भी अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा है।सभी उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशियों के अलावा उनके परिजन व रिश्तेदार भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रत्येक प्रत्याशी शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का दावा तक कर रहे हैं।


जिसमें राजनीतिक पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गली-गली में जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशियों के परिजन भी मतदाताओं को तरह-तरह से रिझाकर अपने पक्ष में मतदान करने का जतन कर रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशी व उनके समर्थक चोरी छुपे अलग-अलग वार्डों में घूमकर वोटरों में सेंधमारी करने में जुटे हैं।

सोशल मीडिया, फेस बुक, वाट्स अप के जरिए भीड़ के साथ प्रचार कर वोटरों को लुभा रहे हैं प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। प्रत्याशी शहर में साफ-सफाई, खेल मैदान, स्वच्छ पेयजल, सड़कों का निर्माण, रोशनी के अलावा अन्य वादे भी कर रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी कि मतदाता किस प्रत्याशी को अपना वोट देकर जीत दिलाने का काम करेंगे।