अन्य

निर्भीक होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग-जिलाधिकारी

कासगंज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने जिले के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया है कि आपका वोट अमूल्य है। मतदान दिवस पर अपना वोट जरूर डालें। लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये इसका उपयोग अवश्य करें। अपने वोट को बेकार न जाने दें। विशेषकर महिलायें और युवा सहित समस्त मतदाता मतदान तथा अपने मत के महत्व को समझें। अपने घर परिवार और आसपड़ोस के मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करें।

जनपद कासगंज में स्थित तीनों नगर पालिका परिषदों व सातो नगर पंचायतों में 11 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जनपद के सभी 10 नगरीय निकायों के 158 वार्डों में कुल 243502 मतदाता हैं। जिनमें 127839 पुरूष तथा 115663 महिला मतदाता हैं। जिनके लिये 106 मतदान केन्द्र तथा 294 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। पूरे जिले को 14 जोन तथा 38 सेक्टर में बांटा गया है।


नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम संचालित है।
निर्वाचन से सम्बन्धित समस्या/शिकायतों के समाधान हेतु निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0 05744-272117 तथा मोबाइल नं0 9528972258 है।