अन्य

आगरा छावनी स्टेशन पर सघन चैकिंग कर रेलवे ने किन यात्रियों से वसूला 1086205 जुर्माना और क्यों जानने के लिए अभी क्लिक करें


आगरा। छावनी स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया आगरा छावनी स्टेशन पर दिनांक 09.05.23 को सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 279 यात्री पकड़े गए।

जिसमें जुर्माना स्वरुप ₹ 123465/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया ।जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।जिसमे अनाधिकृत 279 यात्रियों से कुल रुपए 123465/-रु जुर्माना वसूला गया। जिसमे 155 बिना टिकट यात्रियों से 74785/- रु,109 अनियमित यात्रियों से 46780/- रु,15 अनबुक्कड़ लगेज व गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 1900/-रु वसूला गया।


आगरा मंडल ने मंगलवार को किलाबंदी चेकिंग के अलावा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 1688 यात्री पकड़े गए। जिसमें जुर्माना स्वरुप ₹ 1086205/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया जिसमे 837 बिना टिकट यात्रियों से 678825/- रु,743 अनियमित यात्रियों से 372390/- रु,108 अनबुक्कड़ लगेज व गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 34990/-रु वसूला गया।आगरा मंडल द्वारा दिनांक 09.05.23 को कुल 1967 यात्री पकड़े गए जिसमें जुर्माना स्वरुप ₹-1209670/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया।


जनसंपर्क अधिकारी .प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है, यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए। इस चेकिंग अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक,टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ मौजूद रहे ।