आगरा। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक भाडा/विपणन अनु मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में फ्रेट कस्टमर के साथ मथुरा स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें फूड ग्रेन,सीमेंट, वेयर हाउस, लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टर, एग्रीगेटर,व्यापारी आदि शामिल थे। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक भाडा/विपणन द्वारा रेलवे द्वारा तकनीक की सहायता से माल लदान के क्षेत्र में उद्यम सुगमता बढ़ाने हेतु किए गए प्रयासों से भी अवगत कराया तथा निजी निवेश आकर्षित करने, विभिन्न ट्रैफिक भाड़े में रियायत की स्कीमें, रेलवे निजी साझेदारी द्वारा ट्रैफिक बढ़ाने, मंडल से गुड्स एवं पार्सल की आय में बढोतरी, लोडिंग बढाने आदि बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श हुआ।
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक भाडा/विपणन द्वारा छाता स्टेशन का भी निरीक्षण किया और स्टेशन पर नए माल शेड की फिजिबिलिटी का अवलोकन किया इस बैठक में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक भाडा/विपणन अनु मणि त्रिपाठी के साथ मथुरा स्टेशन डायरेक्टर एस .के श्रीवास्तव ,मंडल वाणिज्य निरीक्षक,सीपीएस,सीजीएस एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।