देश विदेश

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आज आने वाले वायरल लेटर का जानिए सच

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 से जुड़ा सर्कुलर वायरल हो रहा है. इसकी वजह से स्टूडेंट्स और अभिभावक काफी संशय की स्थिति में हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया है . लेकिन सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर बहुत वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कल यानी 11 मई 2023 को जारी किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड ने वायरल सर्कुलर पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साफ बताया गया है कि यह सर्कुलर फेक है और रिजल्ट कल यानी 11 मई को घोषित नहीं किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो बोर्ड के ऑफिशियल अपडेट का इंतजार करें और फेक न्यूज पर भरोसा न करें.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट उसकी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 के लिए निम्न वेबसाइट्स को अभी से बुकमार्क करके रखा जा सकता है।