देश विदेश

आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मनाया काला दिवस

संवाद। सादिक जलाल(8800785167)
18 दिनों से धरना दे रही महिला पहलवानों की मांगों पर सरकार खामोश
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते 18 दिनों से जंतर मंतर पर धरना दे रहे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने आज अपनी मांगों को ना सुने जाने पर काला दिवस मनाया।
जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों और उनके समर्थकों ने काले कपड़े और काली पट्टी पहनकर सरकार के रवैया का विरोध जताया।
पहलवानों के धरने में दिल्ली ग्राम विकास पंचायत के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत के अध्यक्ष शांति स्वरूप ने कहा कि यह बड़ा खेद का विषय है कि सरकार महिला पहलवानों की आवाज को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें ना तो पूछताछ के लिए बुलाया गया है और ना ही अब तक गिरफ्तार किया गया।
शांति स्वरूप ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही महिला पहलवानों को न्याय नहीं दिया तो दिल्ली के ग्रामीण भी बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।