उत्तर प्रदेश

आदि कैलाश की यात्रा पर निकला ताज रॉयल प्रोबाइकिंग क्लब, हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों का करेंगे सफर

ताज रॉयल प्रोबाइकिंग क्लब के दस सदस्य रवाना हुए मुश्किल सफर पर
पिथाैरागढ़, धारचूला, गूंजी, ओम पर्वत, व्यास घाटी होते हुए पहुंचेंगे आदि कैलाश

आगरा। रफ्तार और जुनून के साथ यातायात सुरक्षा का संदेश देने वाले आगरा का पहला प्रोबाइकिंग क्लब ताज रॉयल एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है। क्लब के दस सदस्य अपनी− अपनी बाइक से आदि कैलाश यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।
12 मई 2023, शुक्रवार को लालगढ़ी, दयालबाग स्थित बॉडी एंड सोल फार्म हाउस से क्लब के संरक्षक राम मोहन कपूर और संस्थापक सदस्य हरविजय सिंह वाहिया ने सदस्याें को शुभकामनाएं देते हुए यात्रा को हरी झंडी दिखाई। राम मोहन कपूर ने यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि ताज रॉयल प्रोबाइकिंग क्लब इससे पूर्व लद्दाख की सर्वोच्च चोटियों सहित हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड तक की यात्रा के साथ कई अन्य दुर्गम यात्राएं कर चुका है। इस बार हिमालय की गोद में बसे महादेव के पवित्र स्थान आदि कैलाश की यात्रा के लिए सदस्य निकले हैं। यह यात्रा करीब 900 किमी की होगी। संभावना है कि हिमालय रेंज की ये राइड 20 मई तक पूरी हो जाएगी। इस दौरान राइडर्स ओम पर्वत, आदि कैलाश, गूंजी, पंचाचूली पीक, डर्मा घाटी, व्यास घाटी, पिथाैरागढ़, धारचूला होते हुए पहुंचेंगे। दल के सदस्य उन दुर्गम स्थानों से होते हुए जाएंगे जहां वाहन मुश्किल ही पहुंच पाते हैं। दल का नेतृत्व लाईक अहमद सिद्दकी कर रहे हैं। प्रवीन सिकरवार, अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, चिराग मेहता, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह और अजीत वशिष्ठ राइड में भाग ले रहे हैं। यात्रा के दौरान सदस्य रोड सेफ्टी का संदेश भी जगह− जगह देंगे।