खेल

भारतीय मुक्केबाज़ दीपक कुमार, हुसामुद्दीन और निशांत देव ताशकंद में विश्व चैंपियनशिप के सेमीफ़ाइनल में उतरेंगे

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज़ दीपक कुमार, मोहम्मद हुसामुद्दीन और निशांत देव आज ताशकंद में आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के सेमीफ़ाइनल में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य लेकर मुकाबले में उतरेंगे। तीन निश्चित पदकों के साथ, भारत प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक तालिका में संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर है। मेजबान उज्बेकिस्तान 9 पदकों तथा क्यूबा और रूस 6-6 पदकों तथा कजाकिस्तान 5 पदकों से साथ शीर्ष तीन स्थान पर हैं।

2019 के एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार स्वर्ण पदक के लिए भारत की कमान संभालेंगे। वह अपने सेमीफाइनल बाउट में दो बार के विश्व कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा से भिड़ेंगे। अपने पहले विश्व चैंपियनशिप अभियान में मोहम्मद हुसामुद्दीन 57 किग्रा वर्ग में वह क्यूबा के सैदेल होर्ता के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।निशांत देव 71 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन कजाकिस्तान के असलानबेक शिमबर्गेनोव के खिलाफ उतरेंगे।