संवाद। मजहर आलम
वक्फ बोर्ड की 1 इंच जमीन पर नाजायज कब्जे सहन नहीं करेंगे। एम. एफ फारुकी।
पंजाब वक्फ बोर्ड हुआ सख्त
फ्लायर : भ्रामक खबरें और सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने वालों को जारी होगा लीगल नोटिस
वक्फ बोर्ड के खिलाफ झूठी खबरें छापने और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई।
जालंधर :- पंजाब वक्फ बोर्ड की 1 इंची जमीन पर नाजायज़ कब्जे सहन नहीं करेंगे। लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका इजहार पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एडीजीपी पंजाब एम.एफ फारूकी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि आज जिला मोहाली के सेक्टर 109 में पड़ते गांव भागोमाजरा में आइशा मस्जिद के साथ जमीन को लेकर पैदा हुए विवाद में पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सख्त एक्शन लिया गया है। पंजाब वक्फ बोर्ड की गलत और झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए लीगल नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस सारे मामले को लेकर कुछ लोगों की तरफ से गलत प्रचार किया जा रहा है। करीब तीन साल पहले बोर्ड की तरफ से ही इस जगह को कब्जा मुक्त करवाया गया था। स्थानीय लोगों की डिमांड थी कि 200 गज जमीन मस्जिद के लिए दी जाए लेकिन वक्फ बोर्ड की तरफ से लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी मस्जिद बनाने के लिए 500 गज जमीन अलाट की थी। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की तरफ से इंतजामिया कमेटी को अआश्वासन दिया गया था कि मस्जिद के उपर बिल्डिंग बनाने का खर्च भी बोर्ड करेगा जिसके अंदर लाईब्रेसी और किताबें भी बोर्ड मुहैया करवाकर देगा। लेकिन कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से उक्त जगह पर कब्रिस्तान का बोर्ड लगाकर पंजाब वक्फ बोर्ड को बदनाम करने की साजिश कर रहे है।
उन्होंने बताया कि जिस जगह पर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है वहां से 4 किलोमीटर की दूरी पर 9 कनाल कब्रिस्तान के लिए जमीन मुस्लिम समुदाय को पहले ही चारदीवारी करवाकर दिया जा चुका है। जबकि जिस जगह पर गलत विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है वह महज 1 हजार गज जगह है इतनी छोटी जगह पर कब्रिस्तान मुंमकिन ही नहीं है।
श्री फारुकी ने कहा कि उक्त उस जगह की निशानदेही बोर्ड और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों की तरफ से संयुक्त रुप से की गई है। कुछ लोगों की तरफ से गलत और तथ्यों के बगैर ही पंजाब वक्फ बोर्ड को बदनाम करने के लिए सोशल मीडियां पर खबरे चलाई जा रही है। पंजाब वक्फ बोर्ड भ्रामक खबरें और झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन ले रही है।
एडीजीपी एम.एफ फारूकी ने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में सभी एस्टेट अफसरों को हिदायतें दी गई है कि मुस्लिम समुदाय की मुख्य कब्रिस्तान की जरूरत को पूरा करने के लिए 4-5 एकड़ जगह वक्फ की जाएगी। इसके अलावा जहां कब्रिस्तान के लिए जगह नहीं होगा वक्फ बोर्ड वहां पर खुद के फंड से जगह खरीद कर स्थानीय लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा। खरड़ के गांव बजहड़ी मे भी वक्फ बोर्ड की तरफ से करीब 1 कनाल जगह खरीद कर स्थानयी लोगों को कब्रिस्तान के लिए मुहैया करवाई गई है।
इसी तरह अन्य गांव जहां पर वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं है वहां पर वक्फ बोर्ड जगह लेकर लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा।
एम.एफ फारुकी ने कहा कि गांव भागोमाजरा की मस्जिद को पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से 6 हजार रुपए एड दी जा रही है। इसी गांव के नजदीक गांव सनेटा में 2 कनाल से बड़ा कब्रिस्तान मौजूद है। गांव सुखगड़ा में भी 15 कनाल जगह पर कब्रिस्तान मुस्लिम समुदाय के लिए चल रहा है। नवां गांव वडाला में 8 कनाल का कब्रिस्तान चल रहा है। अगर यह तीन बड़े कब्रिस्तान चल रहे है तो फिर 1 हजार गज पर कब्जा करने की नीयत से ही उस पर कब्रिस्तान के बोर्ड लगाए जा रहे है जो गलत है।
)