उत्तर प्रदेश

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगी मतगणना
मोबाइल प्रतिबंधित,पासधारकों को ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि 13 मई 2023 को जनपद की समस्त नगरीय निकायों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मण्डी समिति परिसर कासगंज में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना शुरू होने से पूर्व प्रातः 7 बजे से पार्टियों के प्रत्याशी/अभिकर्ता मण्डी परिसर में प्रवेश करना सुनिश्चित करें। मतगणना परिसर में बिना पास के किसी भी प्रत्याशी/अभिकर्ता या किसी अन्य व्यक्ति की प्रवेश की अनुमति नही होगी। मतगणना शुरू होने के पूर्व प्रत्याशी/अभिकर्ता मतगणना परिसर में ससमय अपना स्थान ग्रहण कर लें। मतगणना प्रारम्भ होने के उपरान्त किसी भी प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता की अन्दर बाहर प्रवेश की बार बार अनुमति नहीं होगी। मतगणना शुरू होने के बाद मतगणना समाप्ति पर ही अपना स्थान छोडे़। आंतरिक मतगणना परिसर में केवल उन्हीं प्रत्याशी अभिकर्ताओं की प्रवेश की अनुमति होगी जिनके वार्डों की गणना उस समय चल रही होगी।शेष प्रत्याशी अभिकर्ता मण्डी परिसर में निश्चित किये गये स्थान पर बैठेंगे, उनके वार्ड की मतगणना प्रारम्भ होने पर उन्हें मतगणना परिसर में जाने की अनुमति मिलेगी। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी/अभिकर्ता मतगणना के प्रारम्भ से ही मतगणना परिसर में रहेेंगे।
मतगणना परिसर में प्रत्याशी/अभिकर्ता को मोबाईल अथवा किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ इलैक्टॉनिक गैजेट/पेय सामाग्री तथा खाद्य सामाग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना परिसर में प्रत्याशी/अभिकर्ता को किसी भी प्रकार का इंकपेन अथवा जैल पेन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें अपने साथ सफेद कागज एवं कच्ची पंेसिल तथा वॉलपेन ही लें जाने की अनुमति होगी। मतगणना शुरू होने के बाद किसी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थकों द्वारा कोई भी विजयी जूलूस नहीं निकाला जाएगा न ही किसी भी प्रकार की नारेबाजी अथवा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाएगा और न ही किसी के भी ऊपर किसी भी प्रकार की टिप्पणी की जाएगी। ऐसा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में जनपद में धारा 144 एवं राज्य निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। जनपद के सभी नागरिक धारा 144 एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें। उल्लंघन पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।