अन्य

मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायज़ा संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के दिए निर्देश


आगरा। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नगर निगम, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों की मतगणना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (न. नि.)/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति, फिरोजाबाद रोड़ आगरा पर सभी आरओ/एआरओ , पुलिस प्रशासन तथा मतगणना कार्य में लगाए गए सभी कार्मिकों के साथ मतगणना में उनके कार्यों, दायित्व व ड्यूटी हेतु ब्रीफिंग दी तथा समस्त मतदान परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए बताया कि सभी आरओ यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना एजेंट्स को मतगणना को दिखाया जाए तथा संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी, स्पष्ट बिना दबाव के निष्पक्ष संपन्न हो। कोई भी मतगणना अभिकर्ता अपने साथ किसी भी प्रकार तरल पदार्थ, मोबाइल, या अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु मतगणना स्थल पर ना लाए, खानपान तथा पेय जल व्यवस्था की आपूर्ति की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रवेश गेट पर ही सभी की जांच सुनिश्चित कराने तथा एक बार सभी व्यवस्थाओं को पुनः जांच करने के निर्देश दिए तथा मतगणना ड्यूटी व मिले दायित्वों को संवेदनशीलता के साथ निभाने को निर्देशित किया।


पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि मतगणना अभिकर्ताओं की आपराधिक पृष्ठभूमि एक बार पुनः जांच कर लें, विजयी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी, किसी को भी असलाह या गनर के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी।उन्होंने सभी को अपनी ड्यूटी समझ लेने, पुलिस प्रशासन व मतगणना में लगे अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की मतगणना हेतु बने मतगणना टेबल, बैरीकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, ईवीएम व मतपत्र बॉक्स को स्ट्रॉन्ग रूम से लाने व पुनः स्ट्रॉन्ग रूम में रखने की संपूर्ण व्यवस्था तथा सुरक्षा का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए.मणिकंडन,अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) सुशीला अग्रवाल,सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह सहित सभी आरओ/एआरओ, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।