अन्य

आगरा कैंट स्टेशन का कुछ ऐसा होगा द्वितीय प्रवेश द्वार 4.37 करोड़ की लागत से होगा तैयार

आगरा छावनी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप द्वारा शिलान्यास किया गया। द्वितीय प्रवेश द्वार 4.37 करोड़ की लागत से बन कर होगा तैयार ,यात्री ईदगाह बस स्टैंड ,खेरिया रोड की ओर से आगरा छावनी स्टेशन पर आ सकेंगे।

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप द्वारा आगरा छावनी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया।यात्री द्वितीय प्रवेश द्वार से ईदगाह बस स्टैंड ,खेरिया रोड से आगरा छावनी स्टेशन पर आ सकेंगे। द्वितीय प्रवेश द्वार रु० 4.37 करोड़ से बनकर तैयार होगा एवं इस कार्य के पूर्ण होने की संभावित तिथि – अगस्त 2023 रखी गयी है। इस प्रविष्टि से ईदगाह बस स्टैंड से आगरा कैंट की दूरी कम होगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, आगरा कैंट स्टेशन के सामने ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। यह एंट्री पार्सल कार्यालय के समीप प्लेटफॉर्म नंबर एक पर होगी।

आगरा छावनी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश खुलने से हजारों लोगों को फायदा होगा। इस द्वितीय प्रवेश द्वार के बनने से खेरिया रोड से ईदगाह बस स्टैंड नही जाना पड़ेगा इससे सीधे 03 कि.मी. की दूरी कम हो जाएगी।यात्री ईदगाह बस स्टैंड ,खेरिया रोड की ओर से आगरा छावनी स्टेशन पर आ सकेंगे। मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार इस गेट का नाम G20 रखा जायेगा तथा द्वितीय प्रवेश द्वार के मास्टर प्लान को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।


इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट कमलेश कुमार , अपर मंडल रेल प्रबंधक एस एस वीरेंद्र वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा असद सईद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ,वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (जीएसयू) कुलदीप मीना, उप मुख्य अभियंता (जीएसयू) होतम सिंह, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक अशोक कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता सी एंड डब्लू श्रे वी जे सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल अभियंता मुख्यालय श्री जी एन विश्वनाथन एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।