आगरा। निकाय चुनाव की मतगणना मंडी समिति परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी हैं । अभी प्रथम चक्र की मतगणना प्रारंभ। हो रही है। आज सभी के मुकद्दर का फैसला जनता की अदालत में होगी। पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशियों की दिलों की धड़कने काफी बड़ी हुई हैं। उधर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया है।
कुल 174 टेबल पर मतगणना चल रही है। आगरा के सभी निकायों के 1214 प्रत्याशियों के मतों की गिनती कराई आज होगी। पूरी प्रक्रिया की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। नगर निगम में मेयर के लिए 60 और पार्षद के लिए 60 टेबल हैं पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों की 15 टेबल हैं। पांच नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष और सभासद की 12 टेबल हैं। निकाय चुनाव में मेयर के 10 सहित कुल 1214 प्रत्याशी मैदान में।