उत्तर प्रदेश

निकाय चुनाव में सहावर की चेयरमैन नाशी खान बनी

संवाद। नूरूल इस्लाम

गंजडुंडवारा से हाजी मुनब्बर हुसैन, अमापुर से चांद अली खान भी अध्यक्ष पद पर जीते

कासगंज।जनपद कासगंज में तीन नगर पलिका व सात नगर पंचायत सहित 158 सदस्यों का चुनाव परिणाम शनिवार देर शाम तक घोषित हो गया जिसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने दो नगर पालिका व दो नगर पंचायतों पर जीत दर्ज की। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक नगर पालिका पर जीत दर्ज की, वहीं 5 जगहों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा।‌ शनिवार सुबह मंडी समिति स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व एसपी सौरभ दीक्षित व प्रेक्षक की मौजूदगी में मतगणना शुरू की गई जिसमें शनिवार देर शाम तक सभी परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कासगंज नगर पालिका पर भाजपा प्रत्याशी मीना माहेश्वेरी पत्नी राजेन्द्र बौहरे ने 3738 वोट पाकर जीत दर्ज की । सोरों नगरपालिका पर भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल महेरे ने 94 मतों से जीत दर्ज की। गंजडुंडवारा नगरपालिका पर
सपा प्रत्याशी हाजी मुनब्बर हुसैन ने 866 मतों से जीत दर्ज की।बिलराम नगर पंचायत पर
भाजपा प्रत्याशी सुनीता ने 371 मतों से जीत दर्ज की।आमांपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी कमांडो चांद अली खान ने 1071 मतों से जीत दर्ज की।सहावर नगर पंचायत से
निर्दलीय प्रत्यशी नाशी खान ने 1084 मतों से जीत दर्ज की।सिढ़पुरा नगर पंचायत से
निर्दलीय प्रत्याशी कंचन लता गुप्ता ने 655 मतों से जीत दर्ज की।पटियाली नगर पंचायत पर
भाजपा प्रत्याशी कंचन शाक्य ने 423 मतों से जीत दर्ज की । भरगैन नगर पंचायत से
निर्दलीय प्रत्याशी चमन सेठ ने 1085 मतों से जीत दर्ज की।मोहनपुर नगर पंचायत से
निर्दलीय प्रत्याशी पुनीत यादव ने 179 मतों से जीत दर्ज की।