अन्य

बेटियों ने गीत गाकर किया क्रांतिकारियों को याद

क्रांति तीर्थ श्रंखला के अंतर्गत गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर में आयोजित की गई गायन प्रतियोगिता

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से संचालित क्रांति तीर्थ श्रंखला की कड़ी में शनिवार को बल्केश्वर स्थित गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


300 छात्राओं की उपस्थिति में में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की 50 बेटियों ने ढोलक, हारमोनियम, तबला, ड्रम आदि वाद्य यंत्रों की संगत पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादाई गीतों की प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति व राष्ट्रवाद का अनूठा रंग बिखेरा।
क्रांति तीर्थ श्रंखला के मंडल समन्वयक एवं संस्कार भारती के पूर्व अखिल भारतीय साहित्य संयोजक राज बहादुर सिंह राज ने क्रांति तीर्थ श्रृंखला पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. चारू शर्मा, सरला भारद्वाज और प्रखर अवस्थी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। दीक्षा शर्मा ने संचालन किया।